CTET 2024 और सूचना सहायक परीक्षा एक दिन

CTET 2024 और सूचना सहायक परीक्षा- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सूचना सहायक परीक्षा की तिथि और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) की परीक्षा तिथि आपस में टकरा रही है।

CTET 2024 और सूचना सहायक परीक्षा दोनों परीक्षाएं अगले साल 21 जनवरी को हैं। बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। अब ऐसे अभ्यर्थियों के सामने एक परीक्षा से वंचित होने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में उन्होंने चयन बोर्ड से सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि सरकार चयन बोर्ड को निर्देशित करे कि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा एक दिन दो परीक्षा होने से एक छोड़नी ही पड़ेगी की तिथि में बदलाव कर बेरोजगारों को राहत दी जाए।

मामले के अनुसार सीटेट परीक्षा में देशभर से करीब 30 लाख परीक्षार्थी बैठ सकते हैं। इसमें राजस्थान से भी करीब 3 से 4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। राजस्थान से सीटेट देने वाले अभ्यर्थियों में से करीब 10 हजार अभ्यर्थियों के पास सूचना सहायक भर्ती की भी योग्यता है।

उन्होंने सूचना सहायक भर्ती के लिए भी आवेदन किया है। अब दोनों परीक्षाएं एक साथ होने से उनके सामने एक परीक्षा से वंचित होने का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से मांग की है कि उन्हें राहत प्रदान की जाए।

राजस्थान सूचना सहायक एग्जाम 21 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान सूचना सहायक भर्ती का आयोजन 2730 पदों के लिए किया जा रहा है। राजस्थान सूचना सहायक एग्जाम डेट 2023 को लेकर आधिकारिक एक्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। राजस्थान सूचना सहायक एग्जाम 21 जनवरी 2024 को आयोजित होगा ।

EMRS RECRUITMENT एकलव्य विद्यालयों में 48000 क्लर्क चपरासी सहित विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती

CTET 2024 आवेदन तिथि एक बार फिर बढ़ायी गयी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न करा ली गई है। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी 2024 की आवेदन तिथि एक बार बढ़ी गई थी। दरअसल सीबीएसई ने सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के बाद आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 निर्धारित की थी। जहां सीबीएसई ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 27 नवंबर 2023 कर दिया था।

राजस्थान सूचना सहायक एग्जाम 21 जनवरी 2024 को ही होगा आयोजित

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में पास होने वाले अभियर्थियों को द्वितीय चरण में शामिल किया जायेगा. प्रथम चरण की परीक्षा में योग्यता परिक्षण, सुचना प्रौद्योगिकी में सामान्य जानकारी और कंप्यूटर के मूल सिद्धांत सम्बन्धी सवाल पूछे जायेंगे. प्रथम चरण की परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित है. वहीं अंग्रेजी व् हिंदी की टंकण परीक्षा के लिए 15-15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.

Leave a Comment