Rajasthan GK Top 20 Questions For REET Exam 2024 Free Practice Set-2

REET Exam 2024 Free Practice Set-2 Rajasthan REET भर्ती परीक्षा का आयोजन 2024 में संभव है ऐसे में REET Exam 2024 के लिए हम आपके लिए निशुल्क प्रश्नों की टेस्ट सीरिज लेकर आये है जिसके माध्यम से आप आने वाले REET Exam 2024 में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आपको प्रतिदिन टेस्ट सीरिज के रूप में REET Exam 2024 के लिए शानदार प्रश्न उपलब्ध करवाए जायेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे और परीक्षा में बेहतर रिजल्ट ला सकेंगे.

REET Exam 2024 Free Practice Set-2 Importnat Questions-

वह दुर्ग जिसके चारों ओर खाई होती है, वह दुर्ग कहलाता है-
(a) एरण
(b) पारिख
(e) पारिधि
(d) धनवन

Answer- (b) पारिख

अधोलिखित में से कौनसा दुर्ग ‘धान्वन दुर्ग’ की श्रेणी में रखा जाता है ?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(b) गागरोण दुर्ग (झालावाड़)
(c) मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर)
(d) सोनारगढ़ (जैसलमेर)

Answer- (d) सोनारगढ़ (जैसलमेर)

 गागरोण किला किस श्रेणी में आता है ?
(a) पारिख दुर्ग
(b) धन्व दुर्ग
(c) जल दुर्ग
(d) वन दुर्ग

Answer- (c) जल दुर्ग

किस प्रसिद्ध दुर्ग की सुदृढ़ नैसर्गिक सुरक्षा-व्यवस्था से प्रभावित होकर अबुल फजल ने लिखा कि ” अन्य सब दुर्ग नग्न हैं, जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है” ?
(a) रणथम्भौर
(b) चित्तौड़
(c) मेहरानगढ़
(d) आमेर

Answer-(a) रणथम्भौर

रणथम्भौर के दुर्ग का पतन कब हुआ ? 

(a) 11 जुलाई, 1311 ई.
(b) 11 जुलाई, 1306 ई.
(c) 11 जुलाई, 1306 ई.
(d) 11 जुलाई, 1301 ई.

Answer- (d) वागड़-सीकर, झुंझुनूं

रणथम्भौर के दुर्ग का पतन कब हुआ ? 

(a) 11 जुलाई, 1311 ई.
(b) 11 जुलाई, 1306 ई.
(c) 11 जुलाई, 1306 ई.
(d) 11 जुलाई, 1301 ई.

Answer- (d) 11 जुलाई, 1301 ई.

रणथम्भौर दुर्ग में किसका प्रसिद्ध मंदिर बना है ?
(a) आदिनाथ का
(b) चातुण्डा देवी का
(c) त्रिनेश गणेश जी का
(d) शिव जी का

Answer- (c) त्रिनेश गणेश जी का

राजस्थान के किस गढ़ को धाराधारगढ़ के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) भटनेर का किला
(b) गागरौण का किला
(c) रणथम्भौर का किला
(d) चौमुँहागढ़

Answer- (d) चौमुँहागढ़

भटनेर दुर्ग के निर्माणकर्ता कौन थे ?
(a) राजा हनू
(b) राजा मान
(c) राजा भूपत
(d) राजा भट्टाचार्य

Answer- (c) राजा भूपत

कुम्भलगढ़ दुर्ग के प्रमुख शिल्पी कौन थे ?
(a) केषवदत्त
(b) मण्डन
(c) चित्तवन
(d) हेमचन्द्र

Answer- (b) मण्डन

राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को ‘गुलाबी गणगौर’ मनायी जाती है ?

  • नाथद्वारा
  • उदयपुर
  • गुलाबपुरा
  • गोविन्दगढ़

Answer- (a) नाथद्वारा

कजली तीज के दिन बालिकाएँ व सुहागिनें किस वृक्ष की पूजा करती हैं?

a- पीपल

b- बड

c- तुलसी

d- नीम

Answer- a- पीपल

REET Exam 2024 Free Practice Set-2 के प्रश्नों के बारे में कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह प्रश्न कैसे लगे. और अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हम आपके लिए शानदार प्रश्न प्रतिदिन टेस्ट सीरिज के रूप में उपलब्ध करवा सके.

Rajasthan GK Top 20 Questions For REET Exam 2024 Free Practice Set-1

Leave a Comment